Type Here to Get Search Results !

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक मरे तीन घायल।

पीरटांड,संवाददाता।

पीरटांड़-गिरिडीह डुमरी मुख्य पथ में शुक्रवार को दो अलग अलग हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं।पहली घटना पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज मोड़ से कुछ ही दूरी पर ओवर टेक करने के चक्कर मे बुलेट मोटरसाइकिल ओर स्विफ्ट डिजायर के बीच हुई।जिसमें बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए।बताया जाता है कि बाइक सवार गिरिडीह से डुमरी की ओर तेजी से जा रही थी पालगंज मोड़ के पास वह ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन विपरीत दिशा से आ रही कार वाहन से आमने सामने भीड़ गई जिसके कारण बाइक बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई वही चारपहिया वाहन भी छतिग्रस्त हो गई।।हालांकि हेलमेट पहने होने के कारण सर में चोट नहीं लगी।कार वाहन में बैठे दोनों को काफी चोट आई।स्थानीय लोगो एवं पुलिस के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए गिरिडीह भेज दिया।वहीं दूसरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बराकर पुल के आगे हुई जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया।इस घटना के बाबत बताया गया कि कर्णपुरा के विजय रवानी बीरबल रजवार के साथ गिरिडीह से घर आ रहे थे इसी वक्त ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी।इस घटना में विजय रवानी की मौत मौके पर ही हो गयी जबकि बीरबल रजवार घायल हुए।मुफसिल पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.