पीरटांड प्रखंड के 17 पंचायत 197 गांव के 224 टोलों में 218 सहिया द्वारा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तहत सर्वे का काम प्रारंभ कर दिया गया है । पंचायत के विभिन्न गांवो में शुक्रवार से कोरोना महामारी कोविड -19 के लिए चालीस वर्ष के उपर लोगो का सर्वे घर-घर जाकर करना प्रारंभ किया गया है। बी०टी०टी० महादेव सेन, रवीन्द्र कुमार ,सरीता टुडू ने संयुक्त रुप से बताया की कोविड 19 के लिए धर मे रह रहे चालीस वर्ष से उपर के लोगों जिनका सर्दी,खासी, बुखार,टी०वी सुगर,बी०पी० जैसी विमारी है तो ऐसे लोगों का सुची तैयार कर प्रखंड मुख्यालय के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपलब्ध कराने का निर्देश सहीया को दिया गया है।
बताया कि इसके साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों का डुयू लिस्ट भी बनाया है । जिसके अंतर्गत वैसे बच्चों का नाम जिन्हें टीकाकरण नहीं किया गया है अथवा जो प्रवासी मजदूर के साथ बच्चे आए हैं और जो लगातार टीकाकरण नहीं कराए हैं ऐसे सारे बच्चों का देव लिस्ट तैयार करना है । शुक्रवार को सर्वे का निरीक्षण करने के लिए पीरटांड़ के कठवारा कुम्हरलालो सहित कई स्थानों में डीपीएम प्रतिमा कुमारी डीपीसी रणधीर प्रसाद पीरटांड़ पहुंचे थे ।