तेज़ हवा से मां तारा बस का शीशा टूटा, चालक की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना,घटना में कई लोग घायल।
SHIKHAR DARPANSunday, November 02, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
सोमवार सुबह गिरिडीह से रांची जा रही मां तारा बस (संख्या JH 02 AM 2458) अचानक हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि तेज़ हवा के दबाव से बस का अगला शीशा अचानक टूटकर बिखर गया, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।घटना गिरिडीह–डुमरी मुख्य मार्ग पर मधुबन मोड़ से आगे छछन्दो के पास की है। टूटे शीशे की चपेट में आने से बस चालक, उपचालक और चालक के पीछे केबिन में बैठी एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
चालक घायल होने के बावजूद अद्भुत सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को नियंत्रित कर सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा कर दिया। उसकी त्वरित प्रतिक्रिया से एक बड़ी दुर्घटना टल गई, अन्यथा बस पलटने या किसी दूसरी गाड़ी से टकराने का खतरा था।बस में करीब चालीस यात्री सवार थे। हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नज़दीकी अस्पताल भेजा।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज़ हवा के झोंके के साथ शीशा भीतर की ओर फट गया, जिससे सामने बैठे लोगों को चोटें आईं। यात्रियों ने चालक की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसकी सतर्कता ने सभी की जान बचा ली।