रोड हरलाडीह में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, एक घायल।
SHIKHAR DARPANMonday, October 13, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के रोड हरलाडीह के गिरिडीह - डुमरी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पीरटांड़ के गिरिडीह- डुमरी पथ के रोड हरलाडीह में दो बाइक के बीच आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। साथ ही बाइक में सवार दो युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद घटनास्थल पर राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही पीरटांड़ थाना प्रभारी दिपेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आनन फानन में लोगों की मदद से तीनों युवकों को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। वही बताया जा रहा है कि घायल युवक का पैर टूट गया है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक तीनों युवक की पहचान नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में तीनों लोग बुरी तरह घायल था जिन्हें आनन फानन में गिरिडीह भेज दिया गया है ।