जिलेबिया घाटी के पास बाइक और ओमनी में भीषण टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल।
SHIKHAR DARPANWednesday, October 29, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ थाना क्षेत्र के जिलेबिया घाटी के पास गुरुवार की अहले सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, डुमरी की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल गिरिडीह की दिशा में जा रही थी, जबकि गिरिडीह की ओर से एक ओमनी वैन डुमरी की ओर जा रही थी। इसी दौरान जिलेबिया घाटी के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और ओमनी दोनों के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार युवक दूर जाकर सड़क किनारे गिर पड़ा।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही पीरटांड़ थाना प्रभारी दिपेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया।बताया जा रहा है कि ओमनी वैन डुमरी का है।वही घटना में घायल युवक कारीपहरी निवासी मुन्नीलाल मरांडी के रूप में हुआ है। घटना के बाद ओमनी चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने ओमनी और बाइक को जब्त कर थाना ले आई है और मामले की जांच में जुट गई है।