गुरु नानक जयंती के अवसर पर चौथे दिन भी निकाली गई धूमधाम से प्रभात फेरी ।
SHIKHAR DARPANSunday, November 02, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
धन धन श्री गुरुनानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर सिक्ख समाज के द्वारा चौथे दिन रविवार को भी प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से निकल कर मकतपुर चौक होते हुए कचहरी रोड, भंडारीड़ीह स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सरदार त्रिलोचन सिंह जी सलूजा , डी पी एस स्कूल के चेयरमैन बलजीत सिंह जी सलूजा उर्फ ऋषि सलूजा के आवास पर पहुंची। जहां प्रभात फेरी का समापन हुआ एवं महिला संगत के द्वारा कीर्तन किया गया। प्रभात फेरी के समापन पर प्रभात फेरी में शामिल संगतों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। प्रभात फेरी में पूरे रास्ते भर सिख परिवार के संगतों ने कई शब्द कीर्तन प्रस्तुत किए। और जो बोले सोनिहल सत श्री अकाल के जयकारे लगाए। पूरे रास्ते में संगत के द्वारा वाहेगुर का जाप भी किया जा रहा था।
जिससे प्रभात फेरी का माहौल भक्तिमय हुआ। प्रभात फेरी की संपूर्णता के बाद महिला संगतो के द्वारा शब्द कीर्तन एवं स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा के मुख्य पुजारी के द्वारा अरदास किया गया। त्रिलोचन सिंह, ऋषि सलूजा और उनके परिवार की ओर से सात संगत के लिए उत्तम नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी। प्रभात फेरी में सरदार अमरजीत सिंह सलूजा,सचिव सरदार नरेंद्र सिंह शम्मी,सरदार मंजीत सिंह सलूजा, सरदार हरमिंदर सिंह बग्गा, वजिंदर सिंह बग्गा नरेंद सिंह बग्गा, जगजीत सिंह बग्गा, अंकित सिंह , जसविंदर कौर कालरा, परमजीत सिंह कालू, राजू चावला, सुधीर आनन्द, सुखदीप कौर, सोनम कौर अमरजीत कौर ,सिमरन कौर, गुरविंदर सिंह, गुरुचरण सलूजा, हरवंश सिंह सलूजा,सनी सलूजा ,चरणजीत कौर , परबजीत कौर, सत्यप्रीत कौर सलूजा उर्फ प्रीत समेत काफी संख्या में सिक्ख परिवार के महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए। सिक्ख संगत शामिल हुए।