गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए गिरिडीह पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गांडेय थाना क्षेत्र के बैरगी गांव के पास छापेमारी कर पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जबकि दो अपराधी मौके से फरार हो गए।मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गिरिडीह–गांडेय रोड किनारे कुछ युवक मोबाइल फोन के जरिए ठगी की गतिविधियों में शामिल हैं। सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) आबिद खों के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान साजीद अंसारी (22 वर्ष), नजाउल अंसारी (23 वर्ष) — दोनों ग्राम दाब, थाना गांडेय — और चंदन कुमार मंडल (20 वर्ष), ग्राम जोरासिमर, थाना अहिल्यापुर के रूप में हुई है।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों को बैंक अधिकारी बनकर कॉल करते थे और ओटीपी प्राप्त कर उनके खातों से पैसे उड़ा लेते थे।इस दौरान पुलिस ने कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड भी जब्त किए हैं।वहीं, दो अन्य आरोपी — मो. आलम अंसारी और फारमुल अंसारी, दोनों ग्राम महजोरी ढाब निवासी — मौके से फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
इस संबंध में साइबर थाना गिरिडीह में कांड संख्या 36/2025, दिनांक 03.11.2025 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।