मौन सागरजी महाराज सदा के लिए मौन हो गए, मधुबन में शोक की लहर ।
SHIKHAR DARPANSaturday, November 08, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता ।
परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणि आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य समाधिस्त मुनि 108 भूतबली सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि 108 मौन सागर जी महाराज की समाधि शनिवार प्रातः हो गई है । इनकी समाधि मरण की सूचना जैसे ही मधुबन में आई की सम्पूर्ण मधुबन में शोक की लहर दौड़ गई । इस बाबत सत्येन्द्र जैन ने कहा कि मौन सागरजी महाराज के समाधि मरण से न केवल मध्य प्रदेश बल्कि सम्पूर्ण देश में शोक छा गई है । एक ओर जहां संत समाज इनके समाधि से मर्माहत है वहीं दूसरी ओर जैन समाज शोकाकुल है ।
मौन सागरजी महाराज के समाधि मरण पर दुःख प्रकट करने वालों में सत्येन्द्र जैन के अलावा बिनोद जैन, अरविंद जैन, मनोज जैन,राजू जैन, देवेन्द्र जैन, अतिशय जैन, राहुल जैन, सहित कई लोग शामिल हैं । लोगों ने बताया कि ढोल यात्रा प्रातः 9:30 बजे 1008 त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होगी जो पूरे नगर में भ्रमण करते हुए वापस त्रिमूर्ति दिगंबर जैन मंदिर सुसनेर जिला आगर मध्य प्रदेश आएगी और वहां पर अग्नि संस्कार क्रिया किया जाएगा ।