आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच स्वेटर वितरण, मुखिया कविता देवी ने बढ़ाया हौसला।
SHIKHAR DARPANSaturday, November 08, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
बढ़ती ठंड को देखते हुए मधुबन पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के बीच स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया कविता देवी, पंचायत समिति सदस्य, लैका तुरी,वार्ड सदस्य, सहिया, सेविका, पोषण सखी एवं सहायिका उपस्थित रहीं।मुखिया कविता देवी ने स्वयं बच्चों को स्वेटर पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि ठंड के मौसम में बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है।
उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्रों में बच्चों की शिक्षा और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर नई स्वेटर पाकर खुशी झलक रही थी। कार्यक्रम में अभिभावक भी मौजूद रहे और सभी ने मुखिया एवं टीम के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की।