Type Here to Get Search Results !

झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल एवं भव्य आयोजन को लेकर बैठक आयोजित।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के सफल एवं भव्य आयोजन को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने डीआरडीए सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की गई। सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं आयोजन से जुड़ी एजेंसियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम की प्रत्येक गतिविधि की तैयारी समय से और समन्वयपूर्वक पूरी की जाए, ताकि आगंतुकों एवं आमजन के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में पंडाल, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई, पार्किंग, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आपदा प्रबंधन जैसे सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि प्रत्येक व्यवस्था उच्च गुणवत्ता की हो और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाए। सभी अधिकारियों से कहा कि यह अवसर झारखंड की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति को प्रदर्शित करने का है। 

कार्यक्रम के हर पहलू में झारखंडी पहचान और संस्कृति की झलक अवश्य दिखाई दे। साथ में यह भी कहा कि स्थापना दिवस समारोह में बड़ी संख्या में आमजन, जनप्रतिनिधि एवं अतिथि उपस्थित रहेंगे, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा तैयारियों की नियमित समीक्षा करते रहें। इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा के तहत प्रभात फेरी, मेट्स, मनरेगा मजदूर, बागवानी सखी, ग्रामीण एवं पंचायत कर्मचारी सहित जुलूस, मनरेगा नारे, गीत, बैनर, मनरेगा मांग पंजीकरण, कार्य आवंटन, जॉब कार्ड वितरण योजना पास/जॉब कार्ड जारी समेत अन्य कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया कैम्पैन के बारे में भी बताया गया, कि योजनाओं को सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर #25YearsOfJharkhand, #JharkhandSilverJubilee, #ProudOfJharkhand, #JharkhandRising हैशटैग के साथ पोस्ट किया जायेगा। इस दौरान सभी संबंधित विभाग के कार्यालय प्रधान समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.