पुल से गिरने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम।
SHIKHAR DARPANSaturday, November 08, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कॉलराडीस नंबर निवासी 26 वर्षीय द्वारकाधीश दास की पुल से गिरकर मौत हो गई। बताया गया कि द्वारकाधीश, पिता स्वर्गीय बिरजू दास, सीसीएल कर्मी थे। पिता की मृत्यु के बाद द्वारकाधीश की नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर होने वाली थी। इसी संबंध में वह कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए सीसीएल गया हुआ था।वापसी के दौरान पुल पार करते समय वह अचानक नीचे गिर गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे उठाकर गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। मगर रास्ते में ही द्वारकाधीश ने दम तोड़ दिया।घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसियों और परिचितों ने बताया कि द्वारकाधीश शांत स्वभाव का युवक था और परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी।