निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार पुल के नीचे जमा कचरे में लोगों ने शनिवार की सुबह एक शव देख इसकी सूचना आसपास के लोगों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया।जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी और आगे की कार्रवाई में जूट गयी।खबर प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी।
पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है साथ ही शव की पहचान में जूटी है।घटना की खबर सुन भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार आजसू नेत्री यशोदा देवी मुखिया सीताराम तुरी पूर्व मुखिया अजीत कुमार प्रमुख प्रतिनिधि गुलाबचंद यादव युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डु मलिक झाएकिमयू केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो आदि घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेकर शव की पहचान में जूटे थे।