पीरटांड़ में एमडीएम मॉनिटरिंग एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न।
SHIKHAR DARPANFriday, November 07, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी के आदेशानुसार एमडीएम में मॉनिटरिंग एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (BEEO) सपन कुमार महतो ने की। इस अवसर पर बीपीओ बसील मरांडी, कंप्यूटर ऑपरेटर चंदू हेंब्रम, शिक्षकों के प्रतिनिधि अमित कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान एमडीएम (मिड डे मील) संचालन से संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बीईईओ सपन कुमार महतो ने कहा कि एमडीएम योजना विद्यालय स्तर पर स्वच्छता, पोषण और गुणवत्ता सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है।
उन्होंने विद्यालयों में एमडीएम के तहत स्वच्छ भोजनालय, साफ रसोईघर, और भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 नवंबर 2025 को प्रखंड स्तरीय “कुक कम्पटीशन” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेता रसोइयों को 1000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य एमडीएम योजना में बेहतर भोजन निर्माण और स्वच्छता को प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा बीईईओ ने सभी विद्यालयों को एमडीएम की दैनिक रिपोर्ट समय पर भेजने, पोषण ट्रैकर ऐप को एक्टिव रखने, और योजनाओं के सफल संचालन के लिए शिक्षकों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक का समापन यह संकल्प लेते हुए किया गया कि एमडीएम योजना के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर को और बेहतर बनाने के लिए सभी विद्यालय एकजुट होकर कार्य करेंगे।