जमीन विवाद में हरलाडीह चौक पर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, आठ लोग घायल।
SHIKHAR DARPANFriday, November 07, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
हरलाडीह थाना क्षेत्र के हरलाडीह चौक में शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल आठ लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीरटांड़ में किया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया है।सूचना मिलते ही हरलाडीह ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घायलों में गणपत राय, उर्मिला देवी, ज्योति कुमारी, हेमी देवी, दुलारचंद पंडित, आलोक कुमार, रोशन कुमार और रेशमी देवी शामिल हैं।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विवादित जमीन हरलाडीह चौक पर स्थित है, जिस पर दुलारचंद पंडित और रूपन राय दोनों पक्ष दावा कर रहे हैं। बताया गया कि उक्त जमीन को लेकर अदालत में भी मामला लंबित है।फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में शांति बनाए रखने की अपील की है।