शिक्षा ही समाज का वास्तविक आधार — खुखरा पंचायत में प्रेरक पहल।
SHIKHAR DARPANFriday, November 07, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
शिक्षा ही समाज का वास्तविक आधार है। इसी संदेश के साथ आज सुबह खुखरा पंचायत क्षेत्र में एक प्रेरक दृश्य देखने को मिला, जब खुखरा पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक अभियान के तहत पंचायत के मध्य विद्यालय खुखरा का भ्रमण किया और विद्यालय की प्रार्थना सभा में शामिल हुए।प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों की अनुशासित पंक्तियाँ, मधुर स्वर में गूंजती प्रार्थना और शिक्षकों की समर्पित भावना ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रांगण में खड़े होकर प्रतिनिधि ने कहा कि “शिक्षा ही वह प्रकाश है जो समाज के अंधकार को दूर कर सकता है।”उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी का महत्व समझाया तथा “बेस्ट स्टूडेंट ऑफ़ द डे” के रूप में चयनित बच्चों को प्रोत्साहित भी किया।
साथ ही, शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया जो सीमित संसाधनों के बावजूद अगली पीढ़ी को संवारने का कार्य कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि उनका संकल्प है — खुखरा पंचायत के प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा, उचित संसाधन और प्रेरणादायक माहौल मिले। “यदि हमारे ग्रामीण विद्यालय सशक्त होंगे, तो निश्चित ही हमारा पंचायत क्षेत्र भी प्रगति की नई ऊँचाइयाँ छुएगा,” उन्होंने जोशपूर्ण शब्दों में कहा।अंत में उन्होंने “जन-जन केशव अभियान” के उद्देश्य को दोहराया —“हर बच्चे तक शिक्षा, हर परिवार तक जागरूकता, और हर दिल में विकास की भावना।”इस अवसर ने न केवल बच्चों को उत्साह से भर दिया, बल्कि यह भी संदेश दिया कि समाज की वास्तविक प्रगति शिक्षा से ही संभव है।