Type Here to Get Search Results !

अखिल विश्व गायत्री परिवार मधुबन द्वारा ज्योति शक्ति कलश रथ यात्रा निकाली गई, अतिथियों का हुआ सम्मान।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

अखिल विश्व गायत्री परिवार मधुबन के तत्वावधान में रविवार को मधुबन में ज्योति शक्ति कलश रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में कदमी देवी, सावित्री देवी, सविता देवी, मीना देवी, बबिता कुमारी, रूपाली, सविता देवी, सीता देवी, गीता देवी, ओमकार कुमार, पायल कुमारी और रीना गुप्ता सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला समिति की अध्यक्ष मंजू गुप्ता ने की। मौके पर दिगंबर जैन समाज के पूर्व मंत्री अतुल जैन, जिला विश्व हिंदू परिषद मंत्री भारत साहू, जैन समाज मधुबन मंत्री अमित जैन, विश्व हिंदू परिषद गिरिडीह जिला सत्संग प्रमुख महेंद्र प्रसाद, समाजसेवी कैलाश अग्रवाल, अमर कुमार, प्रखंड समन्वयक तरुण रजक और अपर प्रखंड समन्वयक छोटू तुरी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि यह ज्योति कलश रथ स्वयं शांतिकुंज हरिद्वार से आ रहा है। इसका उद्देश्य है — “मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण।”रथ यात्रा सोमवार प्रातः 9:30 बजे मधुबन के बिरंगी मोड़ पहुँचेगी, जो पुरनीटांड़ से मुखियाटोला होते हुए राम मंदिर से पंचमंदिर तक सम्पन्न होगी। यह दिव्य आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में तपोनिष्ठ परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी और वंदनीय माताजी भगवती देवी शर्मा जी की प्रेरणा से आयोजित किया जा रहा है। गुरुदेव के संदेश — “घर-घर पहुँचे प्रकाश, मिटे अंधकार और जागे संस्कार” — के साथ श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे इस पावन रथ यात्रा में दीपक जलाकर उत्साहपूर्वक सम्मिलित हों और इस दिव्य आयोजन की शोभा बढ़ाएँ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.