खुखरा थाना क्षेत्र में स्वच्छता और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को श्रम दान – एक नई सोच, एक नई पहल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ कार्यक्रम खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप एवं खुखरा पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक की अगुवाई में संयुक्त रूप से की गई। कार्यक्रम रविवार सुबह पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चेथरुडीह में किया गया।थाना प्रभारी खुखरा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों में सामूहिक कार्य की भावना को प्रोत्साहित करना है, ताकि सब मिलकर अपने क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और सुसज्जित बना सकें। उन्होंने क्षेत्र के सभी ग्रामीणों, समाजसेवियों और युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने श्रम से इस पहल को सफल बनाएं।
पंचायत समिति सदस्य केशव पाठक ने कहा कि “यह पहल केवल सफाई अभियान नहीं, बल्कि एक सामाजिक जागरूकता का प्रतीक है। जब हर नागरिक अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी स्वयं लेगा, तभी विकास और स्वच्छता का वास्तविक लक्ष्य पूरा होगा।स्थानीय लोगों में भी इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने कहा कि यह पहल गांव को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ लोगों में एकजुटता और सेवा की भावना को भी मजबूत करेगी। वही कार्यक्रम में खुखरा मुखिया सुनैना पाठक,सिपाही सुनील कृष्णा कुमार,रवि कुमार, सहदेव प्रसाद साहू,निराज कुमार,गणेश मंडल,संजय मंडल,अब्दुल अंसारी,धीरज मिश्रा, सचिन कुमार,राजन मंडल,चंदन मंडल सहित दर्जनों लोग शामिल थे।