डेढ़ साल बाद फरीदाबाद से बरामद हुआ लापता युवक अंकुर सिंघानिया, घरेलू विवाद निकला गुमशुदगी का कारण।
SHIKHAR DARPANSunday, October 12, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
संपत्ति विवाद के कारण घर से भागे युवक अंकुर सिंघानिया को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने डेढ़ साल बाद हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद कर लिया है। रविवार को सदर एसडीपीओ जितवाहन और थाना प्रभारी श्याम महतो ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया।पुलिस ने बताया कि अंकुर सिंघानिया पुराने पुलिस लाइन स्थित बरवाडीह का रहने वाला है। वह पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद पिछले वर्ष नवंबर में घर से लापता हो गया था। उस समय उसने अपनी मां और बहन को यह बात बताई थी कि वह घर छोड़कर जा रहा है।हालांकि, अंकुर के बड़े भाई अंकित सिंघानिया ने उसके गायब होने के अगले दिन ही मुफ्फसिल थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने अपने ही मुहल्ले के कुछ युवकों पर संदेह जताया था।
इस आरोप के बाद परिवार ने पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन तक किया, जिससे मामला उस समय काफी चर्चित हो गया था।एसपी के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया, जिसने लगातार युवक की तलाश शुरू की। पुलिस की तकनीकी टीम ने डेढ़ साल तक अंकुर के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की। आखिरकार मेहनत रंग लाई, और पुलिस ने अंकुर को फरीदाबाद (हरियाणा) से बरामद कर लिया।पूछताछ में अंकुर ने स्वीकार किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह खुद संपत्ति में हिस्सा न मिलने से नाराज होकर घर से चला गया था। उसने यह भी बताया कि उसके घरवालों को इस बात की जानकारी थी।पुलिस अब अंकुर के बड़े भाई अंकित सिंघानिया के खिलाफ झूठा अपहरण का मामला दर्ज कराने को लेकर कार्रवाई की तैयारी कर रही है।इस मामले में गिरिडीह पुलिस की तत्परता और तकनीकी टीम के प्रयास की सराहना की जा रही है। डेढ़ साल पुराने इस मामले का खुलासा होने के बाद अब पूरे प्रकरण से जुड़ा सच सामने आ गया है।