लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश।
SHIKHAR DARPANSunday, October 12, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में रविवार को नये परिषदन भवन में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अधिकारियों और छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक में मंत्री ने छठ पर्व की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से काम करे। मंत्री ने नगर निगम, बिजली विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, पीएचईडी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नहाय-खाय के पूर्व सभी छठ घाटों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए।
उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने को कहा। मंत्री ने साफ तौर पर कहा कि छठ घाटों की स्वच्छता निरंतर बनाए रखी जाए ताकि श्रद्धालुओं और व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो।बैठक में एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पूते, उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक, बीडीओ गणेश रजक, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौशर अली, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और छठ पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।