गिरिडीह में शुरू हुआ लोकआस्था का महापर्व छठ, नहाय-खाय की तैयारीयों के साथ वातावरण हुआ भक्तिमय ।
SHIKHAR DARPANSaturday, October 25, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह में लोक आस्था का महापर्व छठ बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ शुरू हो गया है। आज नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय इस पर्व की शुरुआत हुई, जिससे पूरे जिले का वातावरण भक्तिमय हो उठा है। घर-घर में छठी मइया के गीतों की गूंज सुनाई दे रही है और बाजारों में छठ से संबंधित खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है।बाजारों में सब्जियों की कीमतों में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार नया आलू 50 रुपये किलो, कद्दू 40 से 50 रुपये किलो, कोहड़ा 60 रुपये किलो, धनिया पत्ता 300 रुपये किलो और मूली 40 रुपये किलो बिक रही है।बावजूद इसके श्रद्धालु उत्साह से भरे हुए हैं और पूरी निष्ठा से पर्व की तैयारियों में जुटे हैं।महिलाएं पूरे श्रद्धा भाव से नहाय-खाय की विधि पूरी करने में व्यस्त हैं, जिससे घर-आंगन में भक्ति और आस्था का सुंदर संगम देखने को मिल रहा है।