झरहा गांव के ग्रामीणों ने दिखाई पर्यावरण संरक्षण की मिसाल, पकड़े गए नीलगाय के बच्चे को सौंपा वन विभाग को।
SHIKHAR DARPANSaturday, October 25, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड के झरहा गांव के आदिवासी ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश की है। ग्रामीणों ने जंगल से एक नीलगाय के बच्चे को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया। ग्रामीणों के इस नेक कार्य से वन विभाग के अधिकारी काफी प्रसन्न हुए। वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर विभागीय टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से नीलगाय का बच्चा अपने संरक्षण में लिया। इस सराहनीय कार्य के लिए गिरिडीह के डीएफओ मनीष तिवारी ने ग्रामीणों को ग्यारह हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया।
डीएफओ ने कहा कि झरहा गांव के लोगों ने वन्यजीव संरक्षण का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने अन्य ग्रामीणों से भी अपील की कि यदि किसी को जंगल में जंगली जानवर या उनके बच्चे घायल या भटके हुए मिलें तो उन्हें नुकसान पहुंचाने के बजाय तुरंत वन विभाग को सूचित करें।ग्रामीणों ने बताया कि नीलगाय का बच्चा जंगल के किनारे भटकता मिला था, जिसे उन्होंने सुरक्षित रखा और वन विभाग के आने तक उसकी देखभाल की।वही वन विभाग की टीम ने पारसनाथ के जंगल में नीलगाय के बच्चे को सुरक्षित छोड़ दिया है।