Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा जीएसटी सरलीकरण (GST 2.0) एवं स्वदेशी अपनाओ - आत्मनिर्भर भारत बनाओ पर संगोष्ठी का आयोजन।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में जीएसटी सरलीकरण (GST 2.0) एवं स्वदेशी अपनाओ - आत्मनिर्भर भारत बनाओ विषय पर एक विचार-विमर्श संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी जी उपस्थित रहीं।चर्चा के दौरान मंत्री महोदया ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य व्यापारियों और उद्योगपतियों को कर संरचना में सरलता प्रदान करना है, जिससे व्यवसाय का विस्तार हो और देश आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर हो।

उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर भी बल दिया।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विकाश प्रीतम, ध्रुव संतोलिय, अमरजीत सिंह सलूजा, चेंबर अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, सचिव प्रमोद कुमार, सहित प्रदीप अग्रवाल, गोपाल बगरिया, मुकेश जलन, सरवन केडिया, दिनेश यादव, अरविंद अग्रवाल, प्रवीण बगरिया, शंभू जैन, दीपक मोदी, राजेंद्र भारतीय, प्रदीप डोकानिया एवं दिनेश खेतान समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम में व्यापारियों ने नए जीएसटी सुधारों के लाभ, स्थानीय उद्योगों के विकास, एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.