Type Here to Get Search Results !

कांग्रेस जिला अध्यक्ष चयन को लेकर रायशुमारी तेज़, बेंगाबाद पहुँचे पर्यवेक्षक।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष चयन को लेकर जिला एवं प्रखंड स्तर तक चल रही रायशुमारी के सिलसिले में गुरुवार को ऐ आई सी सी  द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, गुजरात की 52- जमालपुर खडिया विधानसभा से विधायक एवं प्रवक्ता इमरान खेड़ावाला बेंगाबाद पहुँचे। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त सहायक पर्यवेक्षक विधायक सोना राम शिन्कु, पूर्व मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल, कांग्रेस नेता रविंद्र झा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजन भी मौजूद रहे।पर्यवेक्षक दल सबसे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता अधिवक्ता अमित सिन्हा के बेंगाबाद स्थित आवास पहुँचा। वहाँ उन्होंने अमित सिन्हा के दादा, बेंगाबाद के पूर्व मुखिया रहे एवं सामाजिक-राजनीतिक जीवन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके उपरांत पर्यवेक्षक इमरान खेड़ावाला ने प्रखंड स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर रायशुमारी की। इस अवसर पर श्री अमित सिन्हा ने सभी पर्यवेक्षकों का स्वागत करते हुए उनके आवास पर पधारने के लिए आभार व्यक्त किया।श्री सिन्हा के आवास पर जिला अध्यक्ष पद के कई दावेदार भी पहुँचे। इनमें वर्तमान जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह, ऋषिकेश मिश्रा, उपेंद्र सिंह, नरेश पाठक शामिल थे। रायशुमारी मे पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य नरेश वर्मा, बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री, चैंपियन मुखिया समीम अंसारी, क़यामुल हक, किशोर सिंह, बिरेंद्र सिंह, दीपक पाठक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने पर्यवेक्षकों के समक्ष अपनी भावनाएँ और राय रखी।पर्यवेक्षक ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि रायशुमारी की यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और संगठन की मज़बूती के लिए कार्यकर्ताओं की राय को सर्वोपरि माना जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.