सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सम्मान समारोह संपन्न।
SHIKHAR DARPANThursday, September 04, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को सम्मान समारोह संपन्न हुआ। विगत 01सितंबर को संपन्न प्रांतीय विज्ञान मेला,बाघमारा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर' बरगंडा के भैया बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का गौरव प्राप्त किया।प्रभारी अजीत मिश्रा ने बताया कि यह प्रतियोगिता शिशु,बाल,किशोर एवं तरुण चार वर्गों में विज्ञान प्रदर्श,प्रश्न मंच,विज्ञान प्रयोग और विज्ञान पत्र वाचन विषय में प्रथम सात,द्वितीय चार और तृतीय छः पुरस्कार प्राप्तकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
वंदना सभा में विजेता भैया- बहनों को प्रमाण-पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।कहा कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे आगामी क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने पूर्णिया बिहार जाएंगे। विद्यालय परिवार अपने होनहार भैया-बहनों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है।आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि विजेता भैया- बहन क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भी अपना परचम लहराएंगे। प्रतियोगिता में विज्ञान प्रमुख राजीव सिन्हा,मधुश्रेय,दिव्येंदु कुमार,आनंद शंकर,राजेन्द्र लाल बरनवाल एवं समस्त विज्ञानाचार्य की भूमिका सराहनीय रही।