करनदो गांव में नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया, ग्रामीणों में खुशी की लहर।
SHIKHAR DARPANThursday, September 04, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
चिलगा पंचायत के करनदो गांव में पिछले दो महीनों से अंधेरे की समस्या बनी हुई थी। गुरुवार को योगेंद्र तिवारी के अथक प्रयास से 25 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर कर्मा तेतवार में लगाया गया। ट्रांसफॉर्मर चालू होते ही पूरे गांव में रोशनी फैल गई, जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई।नए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन योगेंद्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर दीपक साहू, धुर्वा मुर्मू, बिरालाल मुर्मू, छोटे मरांडी, मंगल सोरेन, सुंदर मरांडी, अलाउद्दीन अंसारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।गांव में बिजली बहाल होने से लोगों ने योगेंद्र तिवारी का आभार जताया और कहा कि लंबे समय बाद उनके घरों में उजाला लौटा है।