सायकिल वितरण में विलंब से छात्रों में आक्रोश, गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 02, 2025
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में 8वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सायकिलों के वितरण में हो रही देरी अब चर्चा का विषय बन गई है। छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी स्पष्ट रूप से देखी जा रही है।सूत्रों के अनुसार जमुआ प्रखंड क्षेत्र के लिए कुल 4570 सायकिल आवंटित की गई है, लेकिन अब तक मात्र 1822 छात्रों को ही सायकिल प्राप्त हो सका है। शेष हजारों छात्र अब भी इंतजार की स्थिति में हैं। इससे छात्रों में निराशा और असंतोष का माहौल है। कई छात्रों का कहना है कि सायकिल समय पर उपलब्ध नहीं होने से उनके पढ़ाई-लिखाई और विद्यालय जाने में कठिनाई होती है।इधर, अभिभावकों ने भी सायकिल की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि मिर्जागंज स्थित असेम्बलिंग सेंटर में सायकिल का जोड़ाई कार्य सही तरीके से नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि “सायकिल में कमजोर और घटिया किस्म के पार्ट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे इनके टिकाऊपन और मजबूती पर संदेह है।
अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग की है कि वितरण कार्य में तेजी लाई जाए और साथ ही सायकिल की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित और बेहतर सायकिल उपलब्ध हो सके।इस बीच प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि सितंबर तक सभी छात्र-छात्राओं को सायकिल उपलब्ध करा दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि आवश्यक सुधार और गुणवत्ता जांच की प्रक्रिया भी की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की शिकायत की गुंजाइश न बचे।स्थानीय बुद्धिजीवियों ने कहा कि यह योजना छात्रों को विद्यालय जाने में प्रोत्साहित करने और उनकी सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई गई है। इसलिए सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस योजना की पारदर्शिता और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।