Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह भाजपा ने निकाला जीएसटी उत्सव पदयात्रा, बाबूलाल और मंजू कुमारी ने दूकानदारो को दिया साधुवाद, दूकानदारो ने भी मोदी सरकार का जताया आभार ।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

मोदी सरकार की अपील के बाद  भाजपा जीएसटी उत्सव मना रही है. मंगलवार को गिरिडीह भाजपा ने जीएसटी उत्सव जुलुस निकाला. इस दौरान जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे निकले जुलुस मे विधायक सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, जमुआ विधायक डॉक्टर मंजू कुमारी, सुरेश साहू, चुन्नूकान्त, नुनु लाल मारंडी,  संदीप डंगाईच, मुकेश जालान, शालिनी वैशखियार, रंजीत बरनवाल, विनीता कुमारी, संजीव गुड्डु, नवीन सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, उषा कुमारी समेत काफी संख्या मे भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल हुए. बरगंदा चौक से निकले इस जुलुस मे इस दौरान कार्यकर्ताओ की टोली मोदी सरकार के साधुवाद देते हुए चल रही थी.

जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मरांडी दूकानदारो से अपील करते हुए चल रहे थे की मोदी सरकार के एतिहासिक कार्य का फायदा लोगों को दिलाए. जिसे लोग घरो से निकले, और पर्व मे ख़रीदारी करें. इस दौरान मरांडी दूकानदारो को गुलाब फूल भी भेंट करते नजर आएं. मिठाई दूकानदार के साथ कपड़ा और इलेक्ट्रिक दुकानों के मालिकों से  पद यात्रा के दौरान मिले. मौक़े पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा की मोदी सरकार ने जनता से किए वादों को निभाया. जीएसटी के दो स्लेब कर सीधे तौर पर राहत दिया है. ऐसे मे भाजपा इसे लेकर उत्सव मना रही है. इधर मरांडी से मिलने के दौरान गिरिडीह के चर्चित कारोबारी प्रदीप अग्रवाल ने मोदी सरकार को बधाई देते हुए कहा की सरकार का यह कदम जनता के परेशानियों को दूर करने वाला है. 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.