गिरिडीह पुलिस ने आम नागरिकों से की अपील, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने से बचें।
SHIKHAR DARPANThursday, September 04, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
आगामी मिलाद-उन-नबी पर्व को लेकर गिरिडीह पुलिस ने जिलेवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले संदेश, अफवाह, आपत्तिजनक मैसेज, तस्वीर या वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर (X), व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर पोस्ट/अपलोड/शेयर न करें। ऐसा करने से विधि-व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका रहती है।पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गिरिडीह पुलिस ने आम लोगों से जिले में आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।साथ ही लोगों से कहा गया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर 100/112 या 9693413157 पर दें। इसके अलावा नागरिक नजदीकी थाना अथवा ओपी को भी सीधे सूचना दे सकते हैं।गिरिडीह पुलिस ने कहा है कि “पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है” और नागरिकों से अपेक्षा की है कि वे अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं।