बीडीओ ने किया कारुजारा गांव का दौरा, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन।
SHIKHAR DARPANFriday, September 26, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी ने शुक्रवार को प्रखंड के कुंडको पंचायत के सुदूरवर्ती गांव कारुजारा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का निरीक्षण किया और उनकी प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान बीडीओ ने गांव के ग्रामीणों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बीडीओ से सड़क की समस्या,स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी समस्या को दूर करने की मांग की।बीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए,
और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस मौके पर बीडीओ के साथ मनरेगा बीपीओ मेरी प्रियंका कुमारी,ऐई नवल किशोर हांसदा,जेई राकेश कुमार,दिनेश कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। दौरे के दौरान अधिकारियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का भी जायजा लिया और आवश्यक सुधार के दिशा निर्देश दिया। ग्रामीणों ने बीडीओ के इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासन का इस तरह गांवों तक पहुंचना उन्हें समस्याओं के समाधान की उम्मीद देता है।