पालगंज में गिरी वनवासी कल्याण परिषद द्वारा कन्या पूजन।
SHIKHAR DARPANFriday, September 26, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पालगंज स्थित मथानी चौक में नवरात्रि के पावन अवसर पर गिरी वनवासी कल्याण परिषद संथाल परगना जिला गिरिडीह की ओर से शुक्रवार को कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित बड़े ही श्रद्धा व भक्ति भाव से किया गया। इस अवसर पर परिषद के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदू धर्म में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा के नव स्वरूप की पूजा के साथ-साथ कुमारी कन्याओं को देवी का रूप मानकर पूजना और उन्हें भोजन कराना एक पुरातन परंपरा है।कार्यक्रम की शुरुआत में परिषद के सदस्यों ने सभी कुमारी कन्याओं के चरण धोकर उनका पूजन किया, तत्पश्चात उन्हें आदरपूर्वक भोजन कराया ।
इस दौरान वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का भाव देखने को मिला।परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का कार्य करते हैं। इस दौरान प्रांतीय समिति सदस्य ग्रीष्म कुमार भक्त,गिरिडीह धनबाद के संगठन मंत्री विजय टुडू,जिला संगठन मंत्री दीपक सोरेन,जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा अधिवक्ता, जिला महिला प्रमुख बबली देवी, चिकित्सा सहायक नीलकंठ मल्लाह,कैलाश पंडित,श्रवण महतो,केशव भक्त,अभिषेक कुमार अलंकृत हरिवंश, जयंती देवी सहित कई लोग शामिल थे।