Type Here to Get Search Results !

डुमरी अनुमंडल क्षेत्र संचालित अवैध महुआ शराब की भट्ठियों को पुलिस ने किया नष्ट।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

डुमरी,निमियाघाट एवं पीरटांड़ पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में संचालित अवैध महुआ शराब की भट्ठियों एवं चुलाई के विरुद्ध कार्रवाई की है।इस दौरान शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए जावा को नष्ट किया गया है।एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि डुमरी थाना क्षेत्र के करिहारी में लगभग 350 किलो जावा को नष्ट किया गया वहीं पीरटांड़ थाना क्षेत्र के खेताडाबर गांव में करीब 40 किलो अवैध जावा एवं शराब नष्ट किया गया।जबकि निमियाघाट थाना क्षेत्र के केंदुआडीह में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध आनंद साव,तारा साव (दोनों के पिता सागर साव),बिनोद साव (पिता टकेश्वर साव) घर के पीछे के करकेट

एवं झोपड़ी के पुराना मकान में छापेमारी करते हुए 6 बड़ा ड्रम में कुल 540 किलो जावा महुआ बरामद किया गया जिसे नष्ट कर दिया गया।महुआ शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया।साथ ही केंदुआडीह निवासी बासुदेव साव (पिता पूरन साव) के झोपरिनुमा मकान में 2 ड्रम में रखे करीब 220 किलो जावा महुआ को बरामद किया गया जिसे नष्ट कर दिया गया।वहीं शराब बनाने के भट्ठी को भी नष्ट किया गया।सभी के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई।बतांदें कि प्रखंड में कई ऐसे गांव व स्थान है।जहां अवैध महुआ शराब की चुलाई एवं बिक्री धड़ल्ले से किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.