Type Here to Get Search Results !

ब्रेकिंग न्यूज़:- गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत, कई घायल।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार को गिरिडीह-धनबाद मुख्य मार्ग पर बड़कीटांड़ जंगल के पास सवारी गाड़ी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भयावह था कि सवारी गाड़ी में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार, सवारी गाड़ी पर सवार सभी लोग हजारीबाग से काम कर लौट रहे थे। मृतक सभी मानकडीहा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भारी बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी हो गई थी, जिसके चलते यह भीषण दुर्घटना हुई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.