Type Here to Get Search Results !

पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में हंगामा,प्रमुख प्रतिनिधि व पंचायत समिति सदस्य ने लगाया भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप।

पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।

पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय मंगलवार को हंगामे की गवाह बनी, जब प्रमुख प्रतिनिधि मनोज हेंब्रम और पालगंज पंचायत समिति सदस्य जोगेंद्र तिवारी अचानक अंचल और प्रखंड कार्यालय पहुंच गए और कार्यालय परिसर में प्रवेश करते ही उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए और मौके पर मौजूद सभी को चेंबर से बाहर निकाल दिया।प्रतिनिधियों का कहना था कि ब्लॉक और अंचल कार्यालय में आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा है। जनता महीनों तक चक्कर काटती रहती है, लेकिन समाधान नहीं मिलता।इस दौरान मनोज हेंब्रम और जोगेंद्र तिवारी ने कहा कि विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, मईया सम्मान योजना जैसी योजनाओं में लाभुकों को लाभ नहीं मिल रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीण 10-10 दिन तक दफ्तर का चक्कर लगाते रहते हैं, लेकिन काम नही होता है।जनप्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि अंचल कार्यालय में जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर धांधली होती है। कर्मचारियों की मनमानी और भ्रष्टाचार के कारण आम लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं।उन्होंने कहा कि ब्लॉक व अंचल कार्यलय में समय पर पदाधिकारी नहीं आते हैं साथ ही वह अपने चेंबर में नहीं रहते है,जिस कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। प्रमुख प्रतिनिधि मनोज हेंब्रम ने चेतावनी दी कि यदि समय पर आम जनता का काम नहीं हुआ, तो जोरदार आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीरटांड़ आदिवासी बहुल इलाका है, लेकिन यहां की जनता को हर बार बरगलाया जाता है।

*जैसे ही ब्लॉक परिसर में हंगामा हुई परिसर में सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गई। अचानक माहौल अफरातफरी वाला हो गया। ग्रामीण भी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर मुखर हो उठे। किसी ने कहा कि पेंशन का काम महीनों से लंबित है, तो किसी ने राशन कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनने की शिकायत की।ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड और अंचल कार्यालय में नियमितता लाने की जरूरत है। लोगों ने उम्मीद जताई कि प्रशासन जनप्रतिनिधियों की शिकायतों को गंभीरता से लेगा और जल्द ही ठोस कदम उठाएगा, ताकि जनता को बार-बार दफ्तर का चक्कर न लगाना पड़े। इधर हंगामा की सूचना मिलते ही पीरटांड़ अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार दलबल के साथ ब्लॉक परिसर पहुंचे और मामले को शांत करवाया।

*अंचल अधिकारी ने कहा:-
इस मामले पर अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के इस तरह का हंगामा करना ठीक नहीं है। उस समय वे जिला मुख्यालय में मीटिंग में थे। सूचना मिलते ही वे ब्लॉक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आखिर किस कारण हंगामा हुआ, इसकी जानकारी प्रमुख प्रतिनिधि से ली जाएगी। अंचल अधिकारी ने आगे कहा कि यदि कोई समस्या है तो समाधान के लिए प्रशासन हमेशा तैयार है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की सूचना उच्च प्रशासनिक अधिकारियों को भी भेज दी गई है। वही बीडीओ साहेब भी छुट्टी पर है। पदाधिकारी के नही रहने पर कर्मियों के साथ ऐसा वर्ताव ठीक नहीं है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.