उप विकास आयुक्त ने डी०सी० विपत्रों का समायोजन को लेकर बैठक की, दिए जरूरी दिशा-निर्देश।
SHIKHAR DARPANMonday, September 08, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त, श्रीमती स्मृता कुमारी ने डी०सी० विपत्रों का समायोजन की बैठक की। इस दौरान विभिन्न विभागों के डीसी विपत्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि जिन विभागों द्वारा एसी बिल की निकासी की गई है, वे सभी विभाग अपने-अपने कार्यालयों के एसी बिल के विरुद्ध डीसी बिल के लंबित मामलों की स्थिति जांच करते हुए यह सुनिश्चित कर लें कि संबंधित कार्यालय का डीसी विपत्र समायोजन लंबित नहीं है। अगर एसी विपत्र की निकासी हुई है और डी.सी विपत्र से समायोजन नहीं किया गया गया है।
वैसे कार्यालय डीसी विपत्र का समायोजन कर लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी लंबित मामलों का शीघ्रता से समायोजन हो जाए। बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विभाग, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, जिला अभियंता, जिला परिषद समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।