Type Here to Get Search Results !

आपसी सहयोग से विकास की राह : ग्रामीणों ने चंदा कर बनाई सड़क।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।

सरकारी उदासीनता और विभागीय लापरवाही से तंग आकर ग्रामीणों ने आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है प्रखंड अंतर्गत जमुआ दुम्मा और धरधरो कवइटाँड के बीच चोरपोको नदी होकर लिंक रोड की बदहाल स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने आपसी सहयोग व चंदा इकट्ठा कर सड़क का निर्माण किया।ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी। कई बार आवेदन और गुहार के बावजूद विभाग व जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई पहल नहीं हुई। बरसात के दिनों में सड़क कीचड़ और गड्ढों से भर जाती थी, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था मरीजों को अस्पताल ले जाना, बच्चों को स्कूल पहुँचाना और बाजार तक पहुँचना बेहद मुश्किल हो गया था।ऐसे में हरला और कवइटाँड सहित आसपास के गांवों के लोगों ने बैठक कर सामूहिक चंदा और श्रमदान से सड़क मरम्मत का निर्णय लिया। सभी परिवारों ने अपनी हैसियत अनुसार आर्थिक योगदान दिया युवाओं ने मजदूरी और श्रमदान किया किसान, दुकानदार और प्रवासी मजदूरों ने भी सहयोग दिया।

ग्रामीण सह समाजसेवी मनोज वर्मा ने कहा"हम सरकार का इंतजार करते-करते थक चुके थे। अब हमने खुद मिलकर सड़क बनाई है। यह सड़क हमारे बच्चों के भविष्य, खेती-किसानी और आपसी जुड़ाव की जीवनरेखा है।वहीं सहिया दीदी अंजू वर्मा ने कहा कि –"सड़क बनने से सबसे ज्यादा राहत गर्भवती महिलाओं और स्कूली बच्चों को मिलेगी।इस सामूहिक पहल से इलाके में नया संदेश गया है। अब अन्य गांव भी इस जनसहयोग मॉडल से प्रेरित होकर बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था अपने स्तर पर करने की बात कह रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि जनता की मेहनत से बनी यह सड़क फिलहाल अस्थायी समाधान है। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि स्थायी व पक्की सड़क निर्माण की योजना तत्काल बनाई जाए, ताकि उनकी मेहनत व्यर्थ न जाए।सड़क निर्माण में सक्रिय रूप से जागेश्वर महतो, दशरथ प्रसाद वर्मा, रामविलाश वर्मा, सुधीर वर्मा, गोपाल प्रसाद वर्मा, उमेश प्रसाद वर्मा, मुकेश वर्मा, इंद्रदेव शर्मा, सुरेंद्र वर्मा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.