मधुबन दुर्गा पूजा समिति की बैठक सम्पन्न, नवरात्रि महोत्सव की तैयारियां शुरू।
SHIKHAR DARPANFriday, September 05, 2025
0
मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता।
दुर्गा पूजा समिति मधुबन की ओर से शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को समिति अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी नवरात्रि महोत्सव के दौरान होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि अष्टमी की रात देवघर से आने वाली प्रसिद्ध गायिका राधा यादव एंड पार्टी का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वहीं, विजयादशमी के अवसर पर समाजसेवी विनोद सिन्हा के सहयोग से लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज का कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम आयोजन में समाजसेवी उत्कर्ष महतो ने सहयोग देने की सहमति जताई, जिसके लिए समिति ने उनका आभार व्यक्त किया।समिति के पदाधिकारी व सदस्य पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों में तन-मन से जुटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि मधुबन में पिछले 47 वर्षों से नवरात्रि महोत्सव बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया जा रहा है।बैठक में अभिषेक सहाय, अमर तूरी, विनय वर्णवाल, केशव तिवारी, उमेश रजक, मिथिलेश रजक, भगीरथ नायक समेत कई सदस्य उपस्थित थे।