वृद्धा पेंशन स्वीकृत, डीसी रांची ने तुरंत की कार्रवाई।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 23, 2025
0
रांची,शिखर दर्पण संवाददाता।
रांची जिला की रहने वाली वृद्धा पद्मा उराईन को लंब समय से लंबित वृद्धा पेंशन की स्वीकृति मिल गई है। इस मामले को उजागर करने के बाद जिला उपायुक्त (डीसी) रांची ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देश देकर पेंशन स्वीकृत करने की प्रक्रिया पूरी कर दी।पद्मा उराईन प्रखंड चौहो करमटोली, बलसोकरा की निवासी हैं और बेहद गरीब परिवार से हैं। उन्हें अपनी वृद्धा पेंशन बनवाने के लिए कई बार सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ा, लेकिन कई महीनों तक कोई मदद नहीं मिल पाई।
इस संबंध में सोशल मीडिया पर ब्यूटी मंडल ने शिकायत किया।जिसके बाद डीसी रांची ने तुरंत संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया।डीसी रांची ने ट्वीट कर बताया कि “वर्णित शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके बाद वृद्धा पद्मा उराईन का लंबित पेंशन स्वीकृत कर दिया गया।”इस स्वीकृति के बाद पद्मा उराईन अब अपनी पेंशन का लाभ सीधे बैंक खाते में प्राप्त करेंगी।स्थानीय लोग और सोशल मीडिया उपयोगकर्ता इस त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट हैं और इसे प्रशासन की सकारात्मक पहल बता रहे हैं।