आगामी त्योहार दशहरा/दुर्गा पूजा के दौरान विधि- व्यवस्था संधारण व प्रशासनिक तैयारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी ने बैठक की, दिए अहम दिशा-निर्देश।
SHIKHAR DARPANTuesday, September 23, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
जिला उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देशानुसार संतोष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी ने दुर्गा पूजा के दौरान विधि- व्यवस्था संधारण व प्रशासनिक तैयारी को लेकर शांति समिति के सदस्यों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कई अहम निर्देश दिए। साथ ही शांति समिति के सभी सदस्यों से शांतिपूर्वक वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने का अनुरोध किया। इसके अलावा उन्होंने आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई, बिजली-पानी, यातायात और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश।
इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा- सूचना तंत्र को मजबूत रखें, किसी भी प्रकार की कोई जानकारी मिलने पर तुरंत एक्शन लें। आगे उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और आगामी अन्य पर्व त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हों। कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई हिंसा और उपद्रव की घटना नहीं हो। बैठक में शांति समिति के सदस्य, गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी, पूजा समिति के अध्यक्ष/सचिव, सभी थाना प्रभारी, पुलिस अंचल निरीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डुमरी/पीरटांड, अंचल अधिकारी, डुमरी/पीरटांड, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी उपस्थित रहे।