Type Here to Get Search Results !

बैठक का उद्देश्यः बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, पारदर्शिता और मरीजों की संतुष्टि।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और सुगम बनाने के उद्देश्य से आज जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने सदर अस्पताल सभागार में अस्पताल प्रबंधक समिति एवं रक्त केंद्र से संबंधित बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और सुगम बनाने पर जोर दिया। इस दौरान सदर अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अस्पताल प्रबंधन की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने सदर अस्पताल में कार्यरत स्टॉफ की संख्य, चिकित्सकों की उपस्थिति तथा नियमित मॉनिटरिंग, दवाओं की उपलब्धता, संसाधनों की उपलब्धता, अस्पताल की नियमित साफ-सफाई, महिला चिकित्सकों/नर्सों की उपस्थिति, ओपीडी का संचालन एवं रख-रखाव, आयुष्मान भारत के तहत लाभान्वित संख्या, ब्लड बैंक का संचालन समेत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुगम बनाने का निर्देश दिया।

आगे उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सुगमता पूर्वक पहुंचाना हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। मरीजों को सुगम तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलें, सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सबकी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और उन्हें और अधिक सुलभ बनाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधक समिति की बैठक में कई अहम प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसमें सदर अस्पताल, गिरिडीह एवं मातृत्व शिशु स्वा० इकाई चैताडीह में O.T. Instrument क्रय करने, ओ०पी०डी० भवन में आपातकालीन सेवा कक्ष में फॉल्स सिलिंग, खिड़की, दरवाजा मरम्मति टाईल्स एवं रंग-रोगन करवाने, सदर अस्पताल, गिरिडीह के सामान्य ओ०टी० का मरम्मति एवं रंग-रोगन, सदर अस्पताल, गिरिडीह में विशेषज्ञ एवं अति विशेषज्ञ चिकित्सकों के ओ०पी०डी० हेतु टाइल्स, फॉल्स सिलिंग, ए०सी०, खिड़की दरवाजा मरम्मति एवं रंग-रोगन, मातृत्व शिशु स्वास्थ्य ईकाई, चैताडीह भवन में अवस्थित प्रसव गृह, ओ०टी०, सभी वार्ड का अन्दर/बाहर White Washing, मातृत्व शिशु स्वास्थ्य ईकाई, चैताडीह के छत में पानी जमाव का निराकरण,

मातृत्व शिशु स्वास्थ्य ईकाई, चैताडीह में नालियों का मरम्मति करवाना, मातृत्व शिशु स्वास्थ्य ईकाई, चैताडीह में लुज बिजली का तारों को सु-सज्जीत करने, सदर अस्पताल गिरिडीह के एच०डी०यू० एवं आयुष्मान वार्ड के सफल संचालन हेतु आठ स्टाफ नर्स आउससोसिंग से रखने, ओ०पी०डी० भवन में अवस्थित निबंधन काउण्टर के पीछले भाग को आयुष्मान क्योस्क बनाने एवं उसमें लगने वाले फर्निचर/केबिन/दो डेस्कटॉप कंम्प्यूटर एवं उससे संबंधित सामाग्री क्रय करने, आयुष्मान भारत के तहत दी जाने वाली सुविधाओं के लिए चार आयुष्मान मित्र रखने, मातृत्व शिशु स्वास्थ्य ईकाई, चैताडीह के लिए फीटर डॉप्लर 03 पीस क्रय करने, मातृत्व शिशु स्वास्थ्य ईकाई, चैताडीह में IV Stand 60 पीस क्रय करने, फिज 04 पीस क्रय करना जिसमें ओ०टी०, जाँच घर, दवाखाना, अन्य विभाग में क्रय करने, बी०पी० मशीन एवं स्टैंड के साथ आपूर्ति हेतु 01 पीस क्रय करने, Binocular Microscope आपूर्ति हेतु 01 पीस क्रय करने आदि समेत विभिन्न प्रस्ताव को पारित किया गया। बैठक में माननीय विधायक, प्रतिनिधि, सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक, प्रभारी पदाधिकारी, रक्त केंद्र, चेयरमैन, रेडक्रॉस सोसायटी, यूनिसेफ प्रतिनिधि, औषधि निरीक्षक, IMA प्रतिनिधि, डीपीएम, एनएचएम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.