Type Here to Get Search Results !

सरकारी आश्वासन समिति के चेयरमैन को लेबर ऑफिस की लिखित शिकायत माले नेता राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय ने किया।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

गिरिडीह न्यू सर्किट हाउस में सरकारी आश्वाशन समिति के चेयरमैन माले विधायक अरूप चटर्जी को लेबर ऑफिसर के विरुद्ध में ज्ञापन दिया गया।सर्किट हाउस में आज जिला प्रशासन के साथ आश्वासन समिति की बैठक थी,बैठक के बाद माले नेता राजेश सिन्हा और माले नेता कन्हाई पांडेय ने  चेयरमैन सरकारी आश्वासन समिति व निरसा विधायक अरूप चटर्जी को लेबर ऑफिस और लेबर ऑफिसर के खिलाफ शिकायत लेटर दिया,कहा कि गिरिडीह में छोटे बड़े सैकड़ों फैक्ट्री है,जिसमें मजदूर को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल पाती है।

बोनस बड़े छोटे अधिकारी को मिलता है तो मजदूरों को क्यों नहीं मिलता,फैक्ट्रियों में सेफ्टी का जांच,प्रदूषण, के सवालों पर ज्ञापन दिया गया,दोनों नेताओं  ने कहा कि इसके अलावे मत्स्य विभाग,शिक्षा विभाग,कृषि विभाग जैसे कई साइलेंट मोड वाले विभागों की भी जांच जरूरी है,ऐसे विभाग काम कम करते है एजेंटों से घिरे रहते है,बल्कि इनके अफसरों की ऊंची पकड़ होती है बेधड़क गरीबों के कोटा का पैसा का गबन करते है।माले और असंगठित मजदूर मोर्चा लगातार सवाल उठाया करता है,आगे आंदोलन की जरूरत होगी तो वह भी जनता के साथ किया जाएगा। माले के पूर्व विधायक विनोद सिंह भी मुलाकात के समय थे उन्होंने कहा कि मजदूरों के सवाल पर बेहतर प्रयास लगातार माले करता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.