गरीब महिला के इलाज की गुहार पर हरकत में आया प्रशासन, उपायुक्त ने दिया जांच का निर्देश।
SHIKHAR DARPANFriday, September 12, 2025
0
लोहरदगा,शिखर दर्पण संवाददाता।
सोशल मीडिया पर उठाए गए एक मामले ने प्रशासन को हरकत में ला दिया है। दरअसल, लोहरदगा जिले की टाटी थाना क्षेत्र के ग्राम टाकु पतराटोली निवासी रीमा कुमारी पिछले छह महीनों से पथरी की गंभीर समस्या से जूझ रही हैं। चिकित्सकीय जांच में 12 एमएम का पथरी पाया गया है, जिसे तत्काल ऑपरेशन द्वारा निकालना जरूरी है।रीमा कुमारी आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं और इलाज कराने में असमर्थ हैं।
इसी को लेकर सोशल मीडिया पर ब्यूटी मंडल ने ट्वीट कर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।मामले पर संज्ञान लेते हुए लोहरदगा के उपायुक्त ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने परिजनों से जिला आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क करने की भी अपील की है।इस कदम से यह उम्मीद जगी है कि रीमा कुमारी को शीघ्र ही उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।