19वां गणेश पूजनोत्सव धूमधाम से शुरू, भव्य कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब।
SHIKHAR DARPANSaturday, September 06, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
गिरिडीह में श्री श्री 108 श्री बोल बम गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित 19वां 10 दिवसीय गणेश पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ प्रारंभ हुआ। पूजा की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में कन्याओं ने भाग लेकर पूरे माहौल को श्रद्धामय बना दिया।कारीगरों और कलाकारों द्वारा तैयार की गई भगवान गणपति की भव्य प्रतिमा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। पूजा पंडाल और मूर्तियों की सुंदरता की सभी तारीफ कर रहे हैं। भक्तजन दर्शन के साथ-साथ फोटो और सेल्फी भी लेते नजर आए।पूजा आरंभ से पूर्व समिति के सदस्यों ने गणपति धाम में स्नान कर गंगाजल संग्रह किया और पूरे वैदिक विधि-विधान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
समिति के अध्यक्ष नीलाम्बर साह, सचिव संतोष साह, कोषाध्यक्ष मुकेश मेहता सहित मोहन गिरी, लाल साह, विजय साह, भगवान नायक, ललन साह, दीपक महथा, लक्ष्मण आर्ट, कन्हैया झा, चन्द्रशेखर महथा, सुमन नायक, सुनील पंजियार समेत 40 सदस्यीय टीम आयोजन को सफल बनाने में पूरी तरह जुटी हुई है।समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन लगातार 19वें वर्ष भव्य रूप में किया जा रहा है। दस दिवसीय पूजनोत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह 9 बजे पूजा, दिन की आरती 11 बजे और रात्रि महाआरती रात 9 बजे संपन्न हो रही है। प्रतिदिन महायज्ञ सह पार्थिव शिव पूजन एवं रुद्राभिषेक का आयोजन हो रहा है।पूरे उत्सव में भव्य बधाई महोत्सव, सुंदरकांड, अग्नि स्थापना, वैदिक हवन, ब्राह्मण, कुमारी बटुक, संत- सन्यासियों की सहभागिता और प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। समापन पर श्री सत्यनारायण भगवान का पूजन और भव्य शोभायात्रा के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन होगा।