बुधवार की अहले सुबह गांवा - तिसरी मुख्य मार्ग पर पालमो मिशन स्कूल के पास एक अनियंत्रित ईंट लोड ट्रक सड़क किनारे पलट गई.हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार 12 चक्का वाले ट्रक में चिमनी ईंट लोड कर बिहार के नवादा से झारखण्ड के गिरिडीह लाया जा रहा था. इसी दौरान पालमो मिशन स्कूल के पास अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर जाकर नाले में पलट गई.