जमीन विवाद में बेसहारा विधवा सास - बहु के साथ मारपीट, मसोमात शांति देवी बेहतर इलाज के लिए रेफर.
SHIKHAR DARPANWednesday, August 27, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता.
गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों के द्वारा बेसहारा व विधवा सास - बहु के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है.मामला थाना क्षेत्र के भोगताडीह गांव की है.मारपीट में घायल महिला मसोमात शांति देवी को टोटो में डालकर अस्पताल लाया गया. जहाँ डॉ. जैनेन्द्र और स्वास्थ्यकर्मी अनूप ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया.
घायल महिला की बहु मसोमात निशा देवी ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनके जमीन पर जबरन झोपडी बना रहे थे. जब उनकी सास मना करने गई तो उनके साथ मारपीट कर दी. उन्होंने कहा कि वे लोग बेसहारा हैं, मामले को लेकर पंचायती भी होती है तो दूसरे पक्ष द्वारा पंचायत का बात नहीं माना जाता है.इस संबंध में घायल महिला शांति देवी ने तिसरी थाने में आवेदन देकर पिंटू यादव समेत सात लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है.तो वहीं दूसरे पक्ष ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.