Type Here to Get Search Results !

सिद्धिविनायक दुम्मा पूजा समिति की ओर से रामचरितमानस कथा का आयोजन।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।

जमुआ प्रखंड में सिद्धिविनायक दुम्मा पूजा समिति द्वारा रामचरितमानस कथा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथावाचिका चांदनी कुमारी ने श्रद्धालुओं को रामचरितमानस की अमृतमयी वाणी सुनाई। उनके सरस वाणी से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही दूर-दराज़ से लोग कथा श्रवण के लिए पहुंचे और प्रभु श्रीराम के जीवन आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त की।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक जागरण करना है।कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों और भजनों का रसपान भी किया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रद्धालुओं ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा और सद्भावना बढ़ती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.