नदी में बालू उठाने पहुंचे ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने खदेडा, अनलोड कर भागे चालक.
SHIKHAR DARPANThursday, August 21, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता.
एनजीटी के रोक व गिरिडीह उपायुक्त रामनिवास यादव के सख्त निर्देश के बावजूद भी अवैध बालू का उठाव व परिवहन जारी है. गुरुवार को तिसरी के बरवाडीह खुद्दी नदी में बालू उठाव के लिए पहुंचे कुछ ट्रैक्टर चालकों को ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद ट्रैक्टर अनलोड कर भागना पड़ा.दरअसल जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के भंडारी नदी से रोजाना कई दर्जन ट्रैक्टरों से अवैध बालू का उठाव किया जाता था.
ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भंडारी पंचायत के मुखिया पिंकेश सिंह से की थी, मुखिया पिंकेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से उन्होंने भंडारी नदी से बालू उठाव पर रोक लगा दी.जिसके बाद कुछ गाड़ियां गांवा से तो कुछ तिसरी के ही खुद्दी नदी से बालू का उठाव करने लगे. गुरुवार को भी बालू उठाव करने कई ट्रैक्टर खुद्दी नदी पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने विरोध कर प्रशासन को बुलाने की बात कही.जिसके डर से सभी ट्रैक्टर चालक नदी में ही बालू अनलोड कर वहां से भागने लगे.