जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प, बीच सड़क पर ही जमकर चले ईंट पत्थर, 3 घायल.
SHIKHAR DARPANThursday, August 21, 2025
0
तिसरी,शिखर दर्पण संवाददाता.
जमीन विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जमकर चले ईंट पत्थरों के कारण तीन लोग घायल हो गए हैं.यह पुरा मामला गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड का है. जहाँ खिजुरी के क्रशर मोड के पास तकरीबन ढाई महीने से चल रहे जमीन विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान बीच सड़क पर ही दोनों पक्षों की ओर से जमकर ईंट पत्थर व लाठी डंडे चले.झड़प में एक पक्ष के प्रवीण विश्वकर्मा पिता राधे विश्वकर्मा और सतीश विश्वकर्मा घायल हैं जबकि दूसरे पक्ष की धनिया देवी पति तेतर तुरी घायल हुई हैं.वहीं बीच सड़क पर हुई झड़प के बाद मौके पर रोड जाम हो गया.
घटना की सुचना पर तिसरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. साथ ही घायलों को पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.घटना को लेकर दोनों पक्षों ने जमीन पर अपना दावा करते हुए एक दूसरे पर आरोप लगाया है.एक पक्ष के महेश विश्वकर्मा और सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त जमीन का कागज उनलोगों के पूर्वज छतरू लोहार के नाम से है. जिसपर 110 वर्षों से वे लोग काबिज हैं. बावजूद दूसरे पक्ष के लोग उसपर दावा कर रहें हैं.वहीं दूसरे पक्ष की गीता देवी ने बताया कि उनके पास उक्त जमीन के कागजात हैं बावजूद इसके पहले पक्ष ने रातों रात विवादित जमीन को घेर लिया. उन्होंने कहा कि कई दफा सरकारी कार्यालयों का भी चक्कर लगा चुकीं हैं लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला.