Type Here to Get Search Results !

गिरिडीह में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग को लेकर 17 वर्षीय रोहित कुमार की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस कांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पीयूष पासवान, चंदू कुमार और नालीबाल सखी शामिल हैं। मामले की शुरुआत तब हुई जब 15 अगस्त की सुबह रोहित कुमार प्रज्ञा देखने के लिए घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। 16 अगस्त को उसका शव बरवांढा साईं मंदिर के समीप उसरी नदी किनारे झाड़ियों में मिला। पहचान मृतक के भाई ने की। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए गिरिडीह पुलिस अधीक्षक श्याम किशोर महतो के निर्देश पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मृतक रोहित कुमार का अभियुक्त पीयूष पासवान की बहन से प्रेम प्रसंग था, जिससे दोनों परिवारों में कई बार विवाद हुआ था। बताया गया कि पीयूष पासवान ने अपनी बहन की शादी तय होने के बाद रोहित से दुश्मनी बढ़ा ली थी। इसी रंजिश में 15 अगस्त को रोहित को बुलाकर नशीला पदार्थ खिलाया गया और फिर लोहे के रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में हत्या व साक्ष्य छिपाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, कपड़े और चप्पल बरामद किए गए हैं।गिरिडीह पुलिस ने इस सफलता के लिए विशेष छापामारी दल का गठन किया था जिसमें मुफ्फसिल और नगर थाना की पुलिस टीम शामिल रही।छापामारी दल में   पु०नि० सह थाना प्रभारी मु० श्याम किशोर महतो,नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन,पु०अ०नि० रौशन कुमार,संजय कुमार, नन्दु कुमार पाल, सुखसागर सिंह चौधरी,नित्यानन्द भोक्ता,आदित्य कुमार, ब्रहम्देव यादव शामिल थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.