गिरिडीह की प्यास बुझाने वाले खंडोली डेम का जमीन लूटाने मे आरोप मे जे०एल०के०एक० ने किया पूर्व सीओ का पुतला दहन की।
SHIKHAR DARPANWednesday, August 27, 2025
0
गिरिडीह,शिखर दर्पण संवाददाता।
ढाई लाख आबादी का प्यास बुझाने वाले गिरिडीह खंडोली डेम की जमीन पर कब्ज़ा कराने के आरोप मे बुधवार को जे०एल०के०एक० ने बेंगाबाद की पूर्व सीओ प्रियंका प्रियादर्श का पुतला दहन किया। शहर के टावर चौक मे पुतला दहन के दौरान जे०एल०के०एक० नेता नागेंद्र चन्द्रवंशी, मुखिया सादिक अंसारी समेत जे०एल०के०एक० के कई नेता और कार्यकर्त्ता शामिल हुए। और शहर मे सीओ प्रियंका का पुतला लिए निकले। और टावर चौक पर पुतला जलाया।
जे०एल०के०एक० नेता नागेंद्र ने पूर्व सीओ पर आरोप लगाते हुए कहा की सीओ के मिलीभगत से सुभास पब्लिक स्कूल के निदेशक ने खंडोली के जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है। और अब उसके पानी को प्रदूषित करने के प्रयास मे है।लेकिन जे०एल०के०एक० किसी सूरत मे ये नहीं होने देगी। कहा की जिस खंडोली ने पूरे शहर का प्यास बुझाया जाता है अब उसे भी गिरिडीह के एक जमीन माफिया बेंगाबाद के अंचल के मिलीभगत से लूट चुके है।और जिला प्रशासन अब का भी सहयोग मिल रहा है।