पीरटांड़ में ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के तहत सेविकाओं को मिला प्रशिक्षण।
SHIKHAR DARPANThursday, August 28, 2025
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में गुरुवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई। यह प्रशिक्षण ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया जा रहा है। पहले दिन सेविकाओं को कार्यक्रम की विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन अंचल अधिकारी सह–बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ऋषिकेश मरण्डी ने किया। उन्होंने सेविकाओं को पोषण, स्वास्थ्य, बच्चों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा से जुड़े महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल–खेल में पढ़ाई कराने और स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने में सेविकाओं की अहम भूमिका है।
इसी कड़ी में सेविकाओं को समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे सामुदायिक स्तर पर बेहतर कार्य कर सकें।कार्यक्रम के दौरान ‘प्रोजेक्ट आधारित खेल–खेल में पढ़ाई’ कराने की पद्धति पर भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इससे पहले 21–23 अगस्त तक श्रमण बेंच में 50 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया था।प्रशिक्षण शिविर में महिला पर्यवेक्षिका मनोरमा कुमारी, अर्चना कुमारी, कंचन माला, फरजाना परवीन सहित सेविकाएं किरण कुमारी, रिंकु कुमारी, कविता कुमारी, शकुंतला प्रसाद आदि मौजूद रहीं। मौके पर प्रधान लिपिक मनोज रंजन एवं जितेन्द्र रजक भी उपस्थित थे।